बुधवार का व्रत करने से पहले जान लीजिए कुछ खास नियम

बुधवार का व्रत करने से पहले जान लीजिए कुछ खास नियम
things you should know before fasting on Wednesday

बुधवार ऐसा दिन माना जाता है जिसकी प्रकृति सौम्य मानी जाती है। चर का अर्थ होता है चलायमान होता है। बुधवार का ग्रह बुध होता है। आज के लेख में हम आपको बुध की कुछ ऐसी स्थिति बताने जा रहे है, अगर आपकी कुंडली में भी बुध की स्थिति निम्नलिखित अनुसार है तो आपको अवश्य बुधवार का व्रत करना चाहिए। जानिए बुधवार का व्रत किसे रखना चाहिए और क्यों।

  • अगर किसी जातक की कुंडली में बुध अष्ठम भाव में है और नीचे बैठा है तो उस जातक को बुधवार का व्रत करना चाहिए।
  • जैसा कि हम जानते है कि कन्या और मिथुन राशि के स्वामी है, बुध के सूर्य, शुक्र और राहु मित्र, चंद्र शत्रु और मंगल, गुरु, शनि और केतु सम। अगर बुध ग्रह किसी शत्रु के साथ विराजमान है तो बुधवार का व्रत रख सकते है। 
  • कुंडली में गुरु और राहु मिलकर बुध का रूप धारण कर लेते है, यह विश्व प्रसिद्ध ज्योतिष की भाषा में चांडाल योग कहलाता है। मंगल और बुध भी मिलकर शनि का रूप ले लेते है लेकिन सिफत केतु के समान ही मानी जाती है। ऐसे ही सूर्य और बुध मिलकर नकली मंगल का रूप ले लेते है यानी कि उच्च मंगल बन जाते है। बुध और शुक्र मिलकर नकली सूर्य का रूप धारण कर लेते हैं। बुध यदि केतु और मंगल के साथ है तो मंदा फल मिलता है। शत्रु ग्रहों से ग्रसित बुध का फल मंदा ही रहता है। अगर किसी जातक की कुंडली में बुध मंद हो रहा है तो भी बुधवार का व्रत कर सकते हैं।
  • बुध ग्रह की यह विशेषता होती है कि जब यह मंदा होता है तो नौकरी और व्यापार में बहुत नुकसान देता है। अगर आपका भी नौकरी कारोबार में नुकसान हो रहा है तो बुधवार का व्रत कर सकते है।
  • शरीर के किसी भी अंग यानी कि दिमाग, जीभ, दांत, नाड़ियां, नाक का सिरा ख़राब होना यानी कि बुध ग्रह का मंदा असर माना जाता है। ऐसे में भी बुध के उपाय करते हुए बुधवार का व्रत रख सकते हैं।
  • कुंडली में बुध के मकान के चारों ओर खाली जगह होती है। ऐसा माना जाता है कि बुध का मकान सभी मकानों से अलग होता है। मकान के साथ में चौड़े पत्तों के वृक्ष होते है। गुरु और चंद्र के वृक्ष के साथ ना होगा और अगर हुआ तो वह घर बुध की दुश्मनी का पुख्ता प्रमाण माना जाएगा। यदि ऐसी स्थिति है तो बुध के उपाय करने के साथ ही बुधवार का व्रत रख सकते हैं।
  • अगर किसी  मस्तिष्क कमजोर है तो उन्हें भी बुधवार के दिन उपवास रखना चाहिए। क्योकि बुधवार  का दिन बुद्धि प्राप्ति का माना जाता है। जो जातक बुधवार का व्रत करता है उसे बुध ग्रह की शान्ति तथा धन, विद्या और व्यापार में वृद्धि होती है।
  • अगर आपकी बहन, मौसी और बुआ की स्थिति ठीक नहीं रहती है तो आपके बुधवार का व्रत करने से उन्हें भी फल मिलेगा।

जानिए बुधवार को क्या क्या उपाय करने चाहिए?

  • एस्ट्रोलॉजी कंसल्टेंसी में ऐसा माना जाता है कि नाक की जो खोल है वह बुध है, नाक में से जो हम ऑक्सीजन लेते है उसे गुरु माना जाता है और जो कार्बन डाइऑक्साइड छोड़ते है उसे राहु माना जाता है। तो इसका मतलब हुआ कि यदि हमारी नाक साफ़ सुथरी नहीं हुई तो गुरु ख़राब और इसका असर  राहु पर। तो जो स्त्रिया अपना बुध ग्रह मजबूत करना चाहती है उसे बुधवार के दिन नाक छिनवाकर दूसरे दिन गुरु को दान करना चाहिए और नाक में 43 दिनों तक चांदी का तार डालकर रखना चाहिए। ऐसा करने से बुध ठीक हो जाता है।
  • बुध ग्रह को मजबूत करने के लिए दुर्गा माता की भक्ति करे।
  • बुधवार के दिन गाय को हरा चारा खिलाए।
  • साबुत हरे मूंग का दान करे और झूठ बोलने से बचे।
  • बुधवार के दिन तुलसी का  हुआ पत्ता धोकर खाना बहुत शुभ माना जाता है। अपने साथ हरा रुमाल जरूर रखें।
  • बुधवार के दिन दुर्गा माता के मंदिर में जाएं और उन्हें हरे रंग की चूड़ियां चढ़ाएं या 9 कन्याओं को हरे रंग का रुमाल बांटें।
  • ॐ ब्रां ब्रीं ब्रौं स: बुधाय नम: मंत्र का जाप बुधवार के दिन करना बेहद शुभकारी होता है।
  • गणेश मंत्र या दुर्गा माता के मंत्र का भी जाप कर सकते हैं।

Also Read:

Weekly Horoscope 18 Jan-24 Jan 2021: Know what this week has brought for all of us

प्रेम विवाह में परेशानी का सामना कर रहे है तो अपनाए यह वास्तु टिप्स

Why you should read Panchang? Know the benefits of reading Panchang

6 Motivation Tips to Achieve Anything You Want In Life

जानिए हमारे जीवन में नौ ग्रहों की क्या भूमिका है? कैसे यह हमारे जीवन को प्रभावित करते है

Like and Share our Facebook Page