जानिए श्रावण मास के पहले मंगलवार को 'मंगला गौरी व्रत' करने के चमत्कारी लाभ

जानिए श्रावण मास के पहले मंगलवार को 'मंगला गौरी व्रत' करने के चमत्कारी लाभ
जानिए श्रावण मास के पहले मंगलवार को 'मंगला गौरी व्रत' करने के चमत्कारी लाभ

श्रावण मास का मंगलवार : आज 19 जुलाई को श्रावण मास का पहला मंगलवार है। श्रावण के मंगलवार के दिन "मंगला गौरी व्रत" रखने का विशेष महत्व है, लेकिन इसके अलावा मंगलवार का यह दिन बेहद खास माना जाता है। आइए जानते हैं श्रावण के पहले मंगलवार का क्या महत्व है। 
                                            
1. मंगला गौरी व्रत : जहां सोमवार भगवान शिव जी का दिन होता है, वहीं मंगलवार को माता पार्वती का दिन माना जाता है। श्रावण मास के मंगलवार के दिन मंगला गौरी का व्रत किया जाता है। इसलिए आज का मंगलवार विशेष है। श्रावण मास के प्रत्येक मंगलवार को माता का व्रत रखा जाता है। इस व्रत के रखने से सुखी वैवाहिक जीवन व्यतीत होता है।

2. हनुमान जी की पूजा : मंगलवार का दिन हनुमान जी का भी होता है. इसलिए श्रावण मास में मंगलवार के दिन हनुमानजी की पूजा करना महत्वपूर्ण माना जाता है क्योंकि हनुमानजी रुद्रावतार हैं। यानी श्री हनुमान शिव के रुद्र अवतारों में से एक हैं। हनुमानजी की पूजा करने से सभी प्रकार के कष्ट दूर होते हैं।

3. मंगल पूजा : मंगलवार का दिन पृथ्वी पुत्र मंगलदेव का भी होता है इसलिए इस दिन मंगल दोष से मुक्ति पाने के उपाय भी किए जा सकते हैं।

4. षष्ठी तिथि : श्रावण मास के इस पहले मंगलवार की तिथि 'षष्ठी तिथि' है। इस तिथि के देवता शिव और पार्वती के पुत्र कार्तिकेय हैं। इनकी आराधना करने से व्यक्ति अत्यंत मेधावी, सुन्दर, दीर्घायु तथा यश में वृद्धि करने वाला होता है। यह है यशप्रदा यानि सिद्धि तिथि।

5. पांच देवताओं की पूजा : जहां श्रावण के मंगलवार के दिन शिव की पूजा की जाती है, वहां माता गौरी, हनुमान जी, मंगलदेव और कार्तिकेय की भी पूजा अत्यंत फलदायी सिद्ध होती है।