जानिए आपकी राशि के लिए कैसा रहेगा आज आपका दिन?
मेष
आज कोई महत्वपूर्ण शुभ समाचार मिलने से परिवार में खुशी भरा माहौल रहेगा । आपकी मेहनत व परिश्रम से कई महत्वपूर्ण कार्य भी संपन्न होगा । आपकी योग्यता व क्षमता पर परिवार के सदस्य गर्व महसूस करेंगे । सावधानी पूर्वक ही अपने प्रत्येक कार्य को करे । नौकरी करने वालों के पैसों में कटौती हो सकती है । संबंधों के बीच इगो को ना आने दें प्रेम संबंधों में भी समय नष्ट ना करें ।
वृष
आज धन आगमन के नए अवसर प्राप्त होंगे । किसी निकट संबंधी के घर समारोह में आमंत्रित होने का अवसर प्राप्त होगा काफी समय बाद लोगों से मिलना जुलना बहुत ही खुशी प्रदान करेगा । संतान संबंधी कोई समस्या भी किसी के योगदान से हल हो सकती हैं । आज आप अपने संपर्क सूत्रों को और अधिक मजबूत करें । नौकरी संबंधित दस्तावेज मिलने में देर हो सकती है ।
मिथुन
आज आप अपनी कार्य क्षमता पर पूर्ण विश्वास रखकर अपनी योजनाओं को कार्य रूप दें । आपको अवश्य ही सफलता प्राप्त होगी । बिजी होने के बावजूद आप अपने घर परिवार की खुशियों के लिए भी समय अवश्य निकालें । इस समय ग्रह गोचर और परिस्थितियां अभी ज्यादा अनुकूल नहीं है । अपने शब्दों का संभल कर के इस्तेमाल करें ।
कर्क
आपका अगर कोई कोर्ट केस संबंधी मसला चल रहा है । तो उसका फैसला आपके पक्ष में होने के योग बन रहे हैं इसलिए अपने पक्ष को मजबूत करके रखें । अपना अधिकतर समय काम और घर पर ही स्पेंड करें । कार्यक्षेत्र पर पूरी गंभीरता से ध्यान देना अति आवश्यक है । बाहर के खाने पीने की चीजों से परहेज रखें । नकारात्मक प्रभाव आपके परिवारिक जीवन पर पड़ सकता है ।
सिंह
आज आप किसी पारिवारिक या रिश्तेदारों के साथ चल रहे मसले को सुलझाने के लिए समय उत्तम है । बच्चों को किसी उपलब्धि के मिलने से प्रसन्नता अनुभव होगी । आप कोई भी निर्णय लेने में दिल की बजाय दिमाग से काम लें । भावुकता में आकर आप अपना नुकसान कर सकते हैं । आज आपका स्वास्थ्य उत्तम रहेगा आपसी संबंधों में मजबूती आएगी ।
कन्या
किसी महत्वपूर्ण प्रोजेक्ट पर पैसा लगाना भविष्य में बहुत अधिक फायदेमंद साबित होगा । काम से जुड़ी जिम्मेदारी आप ठीक से ना निभा पाने की वजह से स्ट्रेस बढ़ेगा । ध्यान परिवार की खुशियों में ही लगाएं तथा विवाहेतर प्रेम संबंधों से दूर रहें । खांसी जुखाम और बुखार जैसी स्थिति रहेगी । लापरवाही बिल्कुल ना करें और तुरंत इलाज लें ।
तुला
कोई बड़ा खर्च सामने आने से आर्थिक स्थिति डगमगा सकती है । काम की जगह उच्च पद प्राप्त करने की मनोकामना पूरी होगी । व्यवसाय में किसी भी प्रकार का रिस्क लेने से परहेज करें । पैसे के मामले में किसी पर भी भरोसा करना उचित नहीं है । अत्यधिक क्रोध व तनाव हावी होने से परिस्थितियां और अधिक गंभीर हो सकती हैं ।
वृश्चिक
अनुभवी तथा जिम्मेदार लोगों के मार्गदर्शन में आपको बहुत कुछ सीखने को मिल सकता है । नए विषय पर ज्ञान और आध्यात्मिक जानकारी पाने की भी रुचि बनी रहेगी । सारा ध्यान अपने ऊपर केंद्रित रखने की वजह से आप परिवारिक व सामाजिक गतिविधियों में शामिल नहीं हो पाएंगे । आर्थिक गतिविधियों पर बहुत अधिक प्रभाव पड़ेगा । आपके क्षेत्र के संबंधित अवार्ड आपको मिल सकता है ।
धनु
सुख सुविधा संबंधी वस्तुओं तथा उपहारों की खरीददारी में भी समय व्यतीत होगा । आपके काम के साथ और नया काम शुरू करने के लिए संयम और लगन बढ़ाने की आवश्यकता होगी । घबराहट तथा चक्कर आने जैसी समस्या रह सकती है । अपने आराम के लिए समय अवश्य निकालें संबंधी रुके हुए काम को पूरा करने में समय व्यतीत करें ।
मकर
किसी भी प्रकार के निवेश को फिलहाल टाल दें । धन संबंधी कुछ नुकसानदायक स्थितियां बन रही है । संपत्ति संबंधी विवाद के मामले में ध्यान रखें । आपके कार्यों में सहायक रहेगा । काम से जुड़ी गलतियां होने की वजह से बॉस का आपके प्रति गुस्सा बढ़ सकता है । स्वास्थ्य उत्तम रहेगा । दिनचर्या को संयमित तथा व्यवस्थित बनाकर रखें ।
कुम्भ
आज सितारे तथा भाग्य आपके पक्ष में है । कुछ समय से चल रही परेशानियां आपके अच्छे दृष्टिकोण से काफी हद तक सुलझ जाएंगी । आप पुनः एक नई ऊर्जा के साथ अपने काम पर ध्यान केंद्रित कर पाएंगे । आज आपको आर्थिक मामलों से जुड़े अच्छे समाचार मिलेंगे । पारिवारिक वातावरण बहुत ही सकारात्मक बना रहेगा ।
मीन
मित्र की मुसीबत में उसका सहयोग करना आपको खुशी प्रदान करेगा । ग्राहकों से आपसी संबंधों में मन मुटाव हो सकता है । नए काम की शुरुआत की है । तो उसके उचित परिणाम मिलने शुरू हो जाएंगे । खांसी जुकाम जैसी समस्या चल रही है तो लापरवाही बिल्कुल ना बरतें । भावुकता में बहकर कोई निर्णय ना लें ।