जानिए कैसा रहेगा आज आपका राशिफल
मेष
अपनी प्रतिभा व ऊर्जा द्वारा हर चुनौती को स्वीकार करेंगे । क्रिएटिव भी रहेंगे । खासकर महिला वर्ग अपने घर तथा बाहर दोनों जगहों पर बेहतरीन तालमेल बनाकर रखेंगे । अध्ययनरत विद्यार्थियों के लिए यह समय उत्तम फलदायी रहेगा । आर्थिक मामलों में परिवार की जरूरतें पूरी करते समय बजट आदि में खास ध्यान देने की आवश्यकता है । दोस्तों व रिश्तेदारों से किसी प्रकार की भी उम्मीद करना व्यर्थ रहेगा ।
वृष
मानसिक और आत्मिक सुख शांति का अनुभव करेंगे । इच्छित कार्य समय पर पूरे हो जाने से मन प्रसन्न रहेगा । यदि आप स्वयं का विकास करना चाहते हैं तो आपको अपने स्वभाव में थोड़ा स्वार्थीपन का भाव भी लाना पड़ेगा । कुल मिलाकर समय मनोरंजन व मौजमस्ती वाला है । जीवन में सब कुछ होते हुए भी कुछ अंजाना सा खालीपन महसूस होगा । किसी अनजानी चीज की तलाश महसूस होगी ।
मिथुन
आज किसी दीर्घकालिक लाभ की योजनाओं पर कार्य शुरू हो सकता है । कामकाज और पारिवारिक जिम्मेदारियों के बीच तालमेल बिठाना एक चुनौती रहेगी । परंतु आप सब कुछ सुनियोजित तरीके से कर पाने में सक्षम रहेंगे । इस दरमियान विद्यार्थियों को भी मनोनुकूल परिणाम प्राप्त होंगे । ध्यान रखिए कि अनजान व्यक्तियों पर भरोसा करने पर आप मुसीबत में पड़ सकते हैं । कोई धोखा भी हो सकता है ।
कर्क
घर में किसी मांगलिक प्रसंग व शुभ आयोजन की प्लानिंग बनेगी । आप अपने बुद्धि बल द्वारा कई कार्य तुरंत निपटाने में सक्षम रहेंगे । पिछले काफी समय से चल रही चिंता का भी समाधान मिलने से मानसिक शांति रहेगी । अपने ही कुछ नजदीकी लोग बनते कार्यों मे रुकावटें व अवरोध डाल सकते हैं । किसी की बातों में ना आकर अपनी कार्य क्षमता पर ही विश्वास रखें । व्यर्थ के कार्यों में समय बर्बाद ना करके महत्वपूर्ण कार्यों को प्राथमिकता दें ।
सिंह
समय की गति आपके पक्ष में है भविष्य की योजनाओं को लेकर पिछली नीतियों पर ही चलना उचित रहेगा । काम की व्यस्तता के अलावा परिवार व दोस्तों के बीच मौजमस्ती व घूमने फिरने में भी समय व्यतीत होगा । सब कुछ होते हुए जीवन में कुछ अजीब सा बदलाव महसूस करेंगे । कभी कभी काम में मन भी नहीं लगेगा । कानूनी मामलों में सावधानी बरतने की आवश्यकता है । बेहतर होगा कि आज इस तरह के मसले टाल ही दें ।
कन्या
वर्तमान समय सम्मान सूचक है । आपके कार्यों की तारीफ होगी तथा आपकी लोकप्रियता का ग्राफ ऊपर की तरफ चढ़ेगा । साथ ही संपर्कों का दायरा भी बढ़ेगा पिछले कुछ समय से चल रही चिंताओं से राहत मिलेगी । आर्थिक परिप्रेक्ष्य में अभी कोई सकारात्मक परिणाम नहीं मिल पाएंगे । खर्चों में किसी प्रकार की कमीं ना आने से आर्थिक स्थिति थोड़ी तंग रह सकती हैं । इस समय कई मामलों में आपको संयम और धैर्य से काम लेना चाहिए ।
तुला
आपके आसपास का वातावरण सुखद रहेगा । रुके या अटके हुए कुछ कार्य इस समय पूरे हो जाएंगे । सही समय पर सही निर्णय लेना आपके भाग्य को मजबूत बनाएगा । अपने परिजनों के साथ बैठकर अपने दुख सुख सांझा करेंगे । अगर काम में रुकावट आती है । तो इसका कारण आपके अनुभव में कमीं हो सकती है । घर में यदा कदा छोटी छोटी बातों को लेकर कोई बहस जैसी स्थिति उत्पन्न हो सकती है ।
वृश्चिक
घर में मेहमानों की आवाजाही रहेगी तथा परिजनों की ओर से चल रही कोई चिंता भी समाप्त होगी । स्वयं को ऊर्जा व साहस से परिपूर्ण महसूस करेंगे । युवा वर्गों को विभागीय परीक्षा नौकरी आदि से संबंधित कार्य में सफलता मिलने की संभावना है । निकट संबंधियों से बातचीत करते समय मर्यादा का ध्यान रखना अति आवश्यक है । आज स्वभाव में कुछ गुस्सा व चिड़चिड़ापन जैसी स्थिति रहेगी समान विचारधारा तथा सकारात्मक लोगों के संपर्क में रहें ।
धनु
आज समय सामान्य फलदायक है । घर में सुख शांति व्याप्त रहेगी कोशिश करने पर मनचाहे कार्य भी पूरे हो सकते हैं । बहुत ज्यादा लाभ तो नहीं होगा पर नुकसान भी नहीं होगा । बच्चों के कार्यों में आपका पूर्ण सहयोग रहेगा तथा आप श्रेष्ठ माता पिता भी साबित होंगे । व्यर्थ की उलझनों में पड़कर अपना समय बर्बाद ना करें । घर के वरिष्ठ सदस्य का स्वास्थ्य गड़बड़ हो सकता है ।
मकर
ज्ञानवर्धक समय चल रहा है । सांसारिक कार्य को आप बहुत शांतिपूर्ण ढंग से करेंगे । अपनी क्षमताओं को कैरियर अध्यात्म और धर्म की प्रगति में अच्छी तरह इस्तेमाल करने में सक्षम रहेंगे । आपकी संवेदनशीलता समाज में आपको प्रदान करेगी । परंतु कभी कभी अकारण ही छोटी सी बात पर चिड़चिड़ा हो जाना और बच्चों को डांटना जैसी स्थिति स्वभाव में रहेगी । अपनी इन कमियों में सुधार लाना अति आवश्यक है ।
कुम्भ
परिस्थितियां धीरे धीरे आपके पक्ष में हो रही हैं । व्यस्तता के बावजूद आप अपने घर परिवार को पूरा समय देंगे । किसी मित्र या रिश्तेदार के प्रति गलतफहमी भी समाप्त होगी । लक्ष्यों की प्राप्ति के लिए जी तोड़ मेहनत करें । अवश्य ही सफलता मिलेगी । ध्यान रखें कि क्रोध व आवेश में आकर आप अपना बना बनाया काम बिगाड़ सकते हैं । आर्थिक दिक्कतें व परेशानियां आपके काम में आड़े आएंगी । बिना वजह दूसरों के मामले में हस्तक्षेप ना करें ।
मीन
भौतिक सुख सुविधाओं में वृद्धि होगी । समान विचारधारा वाले लोगों से संपर्क बनेंगे । आपके किसी खास हुनर और नॉलेज की तारीफ होगी और आपकी प्रतिभा उभरकर लोगों के सामने भी आएगी । राजकीय कार्य निर्विघ्न पूरे होंगे पैसा आने से पहले जाने का रास्ता भी तैयार रहेगा । इसलिए फिजूलखर्ची पर नियंत्रण रखना अति आवश्यक है । किसी भी प्रकार की अनचाही यात्रा से परहेज करें । आपकी किसी महत्वपूर्ण वस्तु के खोने या चोरी होने की आशंका लग रही है ।